देर से ही सही लेकिन पीड़ितो को मिला न्याय

    
  भारतीय न्याय व्यवस्था की रफ्तार कितनी धीमी है,इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीलीभीत में पचीस साल पहले हुए एक फर्जी मुठभेड़ का फैसला अब आया है.दरअसल,उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में आज से तकरीबन पचीस साल पहले पुलिस ने दस सिख युवकों को आतंकवादी बताकर मौत के घाट उतार दिया था.इस मामले की जाँच कर रही सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट ने उस मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए,उस एनकाउंटर में संलिप्त सभी दोषी 47 पुलिसकर्मियों को जुर्माना तथा आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है. इस फैसले के आने के बाद से स्पष्ट हो गया है कि पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से इस मुठभेड़ को अंजाम दिया था,जिसमें हर एक पहलू इस बात की पुष्टि करतें है कि पुलिस इस मुठभेड़ के लिए पहले से पूरी तरह तैयार बैठी थी.इस पुरे प्रकरण की पृष्ठभूमि पर नजर डालें तो 12 जुलाई 1991 को सिख समुदाय के लोग पटना साहिब,नानकमथा,हुजुर साहिब समेत कई और तीर्थ स्थलों से लगभग पचीस सिख तीर्थयात्रियों का जत्था वापस लौट रहा था.सुबह करीब ग्यारह बजे पुलिस ने श्रध्दालुओं से भरी इस बस को पीलीभीत जिले के कछालाघाट पुल के पास बस को घेर लिया और भरी बस में से ग्यारह पुरुष तीर्थयात्रियों को अपने कब्जे में लिया उसके बाद पुलिस ने अपनी सुनयोजित योजना के अनुसार युवकों को दो –तीन समूहों में बाँट दिया फिर अलगअलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ की आड़ में पुलिसकर्मियों ने इन्हें मार दिया.इस निर्मम हत्या को पुलिस ने मुठभेड़ का रूप देने में कोई –कोर कसर नही छोड़ी.दरअसल ये वह दौर था जब पंजाब में आतंकवाद का अपने पुरे चरम पर था.सरकारें इसे रोकने में विफल साबित हो रहीं थीं.फलस्वरूप उस वक्त की सरकारें आतंकियों को मारने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार पदोन्नति का प्रलोभन दिया था,इसी लालच से वशीभूत होकर पुलिसकर्मियों ने इस रोंगटे खड़े करने वाली घटना को अंजाम दिया था.बहरहाल,इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने झूठ की बुनियाद पर तैयार किये गये कागजों के आधार पर ये दावा किया कि उसने दस आतंकवादियों को मार गिराया है.इस मुठभेड़ के बाद पुलिस की खूब वाहवाही हुई,लेकिन आज हक़ीकत सबके सामने है.बहरहाल,हैरान करने वाली बात यह भी है कि उस समय उत्तर प्रदेश की सत्ता पर आसीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने इस पुरे मामले को समझे बगैर इस मुठभेड़ में शामिल सभी पुलिसवालों की खूब तारीफ किया था तथा सम्मानित भी किया.खैर तमाम प्रकार की क़ानूनी दावं-पेंच के बाद 20 जनवरी 2003 को अदालत में सभी दोषियों पर आईपीसी की धारा 302, 364, 365, 218 व सपठित धारा 120 बी के तहत चार्जशीट दायर की थी.गौरतलब है कि इस पुरे प्रकरण की जाँच में कभी लंबा वक्त लगा.पचीस वर्ष तक चले इस न्यायिक प्रक्रिया के दौरान दस दोषी काल के गाल में समा चुके है.खैर,पुलिस का इतना क्रूर चेहरा सबके सामने तब आया जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए इस मामले की जाँच सीबीआई सौंपी.इस पुरे मामले की गहन जाँच के बाद मिले सुबूतों व गवाहों आधार पर सीबीआई ने सभी आरोपियों पर हत्या,अपहरण ,साजिश रचने आदि संगीन धाराओं पर आरोप तय किये गये.इस पुरे मामले की सुनवाई 29 मार्च को पूरी कर ली गई थी तथा सभी दोषियों को सोमवार को सज़ा सुनाई गई.इस प्रकार इस फैसले ने उन सभी पीड़ितों को न्याय दिया जो पिछले पचीस वर्ष से इंसाफ के लिए लड़ रहे थे.बहरहाल,ये पहली बार नही है जब पुलिस ऐसे मामलों में दोषी पाई गई है,एक लंबी फेहरिस्त है जिसमें पुलिस अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर के निर्दोष लोगो को अपनी बर्बरता का शिकार बनाया है.आज से दो दशक पहले और आज की परिस्थिति के अनुसार अगर हम आंकलन करें तो पुलिस के रवैये में बहुत ज्यादा बदलाव हमें देखनें को नही मिला है.जिसकी दरकार है.पुलिस द्वारा किये गये हर मुठभेड़ को शक की निगाह से देखा जाता है.पुलिस के इन्ही सब रवैये के कारण आम जनमानस में पुलिस आज भी भरोसा नही जुटा पाई है.इसका एक कारण यह भी है कि वर्तमान समय में भी पुलिस लोगों को प्रताड़ित करती है यहाँ तक कि अपने आप को जनता का सेवक कहने वाली पुलिस एक मामूली एफआईआर तक के लिए आम जनता को परेसान करती है.मौजूदा समय में भी कई ऐसे मसले आतें हैं जिसमें पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठतें है.बहरहाल, इस फैसले के आने के बाद से एक  बुनियादी प्रश्न खड़ा होता है कि क्या इस फैसले के आने के बाद फर्ज़ी मुठभेड़ रुकेंगे ? सवाल के निहितार्थ को समझे तो पुलिस द्वारा किये गये सभी  मुठभेड़ समूचे पुलिस व्यवस्था को शक के दायरें में खड़े करते है.इस सज़ा के आने के बाद से पुलिस विभाग को अपनी गिरती हुई साख को बचाने की चुनौती होगी.इस आधार पर हम कह सकतें है कि निश्चय ही यह फैसला पुलिस द्वारा किये जा रहे फर्ज़ी मुठभेड़ को रोकने में सहायक सिद्ध होगा बशर्ते पुलिस औपनिवेशिक मानसिकता से बहार निकले.
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *