दक्षिण भारत में भाजपा की रणनीति !
लोकसभा चुनाव राजनीतिक दलों के लिए एक युद्ध की तरह होता है. इसमें तमाम प्रकार की रणनीतियां सफल अथवा विफल होती है. प्राय: जिस राजनीतिक दल को जनादेश प्राप्त होता है, उस दल के कार्यकर्ताओं में विजय के उपरांत जीत के जश्न में आलस्य का भाव आ जाता है और यहीं से संगठन आंतरिक ढंग …