संसद सत्र : नकारात्मक विपक्ष

 नकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस.

लोकतंत्र में मंदिर संसद में जो हो रहा है उसे देख हमारे मन में कई सवाल उत्पन्न हो रहे हैं.जिसका जवाब मिलना बहुत मुश्किल है.शीतकालीन सत्र भी मानसून सत्र की तरह हंगामे की भेंट चढ़ गया. लोकतांत्रिक धर्म के विरुद्ध, अपने शपथ को ताख पर रख कर हमारे राजनेता इन दिनों संसद में जो कर रहे हैं.वो देश के लोकतंत्र के लिए कुठाराघात से कम नहीं है.लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा चुन कर संसद में पहुंचे इन सांसदों का आचरण देश के लोकतंत्र को शर्मशार कर रहा है. संसद विकास के द्वार खोलती है और विकास तभी संभव है,जब इसका दरवाज़ा खुलेगा, इसके अंदर विकास को लेकर, देश की जनमानस को लेकर चिंतन होगा.परन्तु मौजूदा वक्त में इन बातों का कोई औचित्य नहीं रह गया है.जनता मूकदर्शक बने इस तमासे को कब-तक देखती रहेंगी ? इस सवाल का जवाब भी मिलना कठिन है.आज विपक्षी दल सदन में जो कर रहे हैं वो हमारे लोकतंत्र की गरिमा के विपरीत है.सत्र के शुरुआत में ही सरकार ने विपक्ष को विश्वास में लेने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी.हम ये भी कह सकते हैं कि सत्ताधारी दल इस बार नरम है तथा काम कराने को आतुर है बशर्ते विपक्ष बार –बार बेजा हंगामा ना करे लेकिन सरकार के लाखों प्रयास के बाद भी विपक्ष सदन को बाधित करने का काम कर रही है,शीतकालीन सत्र के दरमियान विपक्ष ने जो कहा सरकार ने उसको गंभीरता से लिया.आज हमारे देश में कई ऐसे मुद्दे है.जो जन-सरोकार के है लेकिन, संसद में इसके चर्चा के बजाय विपक्ष उन मुद्दे को ज्यादा तरजीह देने में लगा हुआ है जिसका आम जनमानस से कोई लेना –देना नहीं है.मसलन विपक्ष असहिष्णुता को सबसे गंभीर मसला मानता है तथा चर्चा की मांग करता है.उल्लेखनीय है कि सरकार इस बार विपक्ष के प्रति उदार है.नतीजन देश की संसद में असहिष्णुता पर चर्चा होती है.सरकार ने असहनशीलता पर चर्चा कराया.बहस के दौरान कई दफा सदन बाधित हुआ.इससे ज्यादा हास्यास्पद स्थिति क्या हो सकती है कि असहिष्णुता  पर बहस के दौरान विपक्ष खुद असहिष्णु हो गया.दरअसल, असहिष्णुता ऐसा मुद्दा है जो एक वर्ग विशेष से जुड़ा हुआ है.इसके विसाद पर हमारे राजनीतिक दल सड़क से ससंद तक इस मुद्दे को भुनाने में लगे हैं और उस वर्ग विशेष के हिमायती बन अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं.यद्यपि सवाल हुकुमत से भी है और विपक्ष से भी,असहिष्णुता पर हुए मंथन से निकला क्या ?यकीनन इस चर्चा से केवल ससंद का समय जाया किया गया इसके अतिरिक्त कुछ नही.बहरहाल,सरकार का भी लक्ष्य था कि इस सत्र में किसी भी तरह से वस्तु सेवा कर विधेयक पास हो जाएँ.लेकिन इस सत्र में भी जीएसटी सियासत की भेंट चढ़ गया.मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस रोज़ नये नुस्के के साथ संसद में हंगामा करती रही .अभी कुछ रोज़ पहले वीके सिंह के द्वारा दलितों पर दिए गये आपतिजनक टिप्पणी  को लेकर हंगामा चल ही रहा था फिर पाकिस्तान से बातचीत को लेकर भी हंगामा करना शुरू कर दिया.उसके बाद नेशनल हेराल्ड,रेलवे की जमीन अतिक्रमण का मुद्दा अभी चल ही रहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के दफ्तर में हुई छापेमारी का मुद्दा आ गया है.इस प्रकार एक लंबी फेहरिस्त है.नकारात्मक मुद्दों की जिसके वजह से हंगामा हो रहा है.इसी कड़ी में एक और मुद्दा कांग्रेस के युवराज़ राहुल गाँधी ने उठाया कि आरएसएस वालें हमे मंदिर में प्रवेश नहीं करने दे रहे .अब ये सोचनीय विषय है कि इसका संसद से क्या लेना –देना ? और रही बात मंदिर जाने की तो मंदिर के तरफ आएं बयान में इसका खंडन किया गया है कि किसी के प्रवेश पर रोक लगाई गई हो.ठीक इसीप्रकार हेराल्ड के मसले पर संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस ने खूब हंगामा किया जिससे संसद से कोई सरोकार ही नही था.लेकिन जबरन ऐसे छोटे –छोटे निराधार व मनगढंत मुद्दों पर विपक्ष संसद को बाधित करने का काम क्यों कर रहा है? दरअसल फिलवक्त में लगता यही है कि कांग्रेस कि एक सूत्रीय रणनीति है कि किसी भी कीमत पर संसद को चलने न दिया जाए. कांग्रेस हर एक मुद्दे पर नकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा कर रही है.जिसका खामियाजा उसे आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ सकता है.देश में आज मुद्दों की कमी नहीं है.अगर कांग्रेस ये मान के चल रही है कि विरोध कर के मीडिया की हेडलाइन में रहेंगे और जनता से इसी माध्यम से जुड़ जायेंगे तो, ये कांग्रेस की विकृत मानसिकता का परिचायक है.अगर कांग्रेस जनता से जुड़ता चाहती है तो उसे  किसी भी मुद्दे पर वाजिब विरोध करना चाहिए जिससे जनता में उसके के प्रति सकारात्मकता का भाव पहुंचे और आपके विरोध को गंभीरता से ले, किंतु कांग्रेस उलुल –जुलूल मुद्दे के आधार पर हंगामा कर जनता से छल करने के साथ –साथ  हमारे लोकतंत्र का अपमान कांग्रेसी सांसद कर रहे हैं.देश की जनता भी बखूबी देख रही है कि हमारे द्वारा चुने गये प्रतिनिधि किस प्रकार से लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहे हैं.देश में मुद्दों की कमी नहीं है,जो सीधे तौर पर आमजन से जुड़े हो मसलन किसान,गरीब ,महंगाई ये ऐसे मुद्दे है जिससे जनता सीधे तौर पर जुडी हुई है लेकिन अब ये सत्र भी समाप्त होने को है,ये सभी जो मुख्य मुद्दे होने चाहिए कांग्रेस के अड़ियल रवैये के कारण आज ये मुद्दे गौण है.विपक्ष का मुख्य कार्य होता है जनता के उस मुद्दे को उठाना जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही हो परन्तु विपक्ष ने इन सब मुद्दों पर बात करना  मुनासिब नहीं समझा.सरकार भी किसान और महंगाई जैसे मुद्दों पर खामोश रही.आज देश के किसानों की हालात कितनी दयनीय है ये बात किसी से छुपी नहीं है.हम देख रहे हैं कि किसान हर रोज़ आत्महत्या कर रहे हैं,महंगाई चरम पर है.ऐसे जन सरोकारी मुद्दों पर हंगामा और चर्चा करने की बजाय विपक्ष ऐसे मुद्दों पर हंगामा कर रहा है जिसमें उसके राजनीतिक स्वार्थ छिपे हुए हैं.इस अलोकतांत्रिक शोर –शराबे के चलते कांग्रेस की छवि और धूमिल हुई है.विपक्ष किसानों की आत्महत्या और महंगाई का मुद्दा उठाता तो जनता का भी उसे समर्थन हासिल होता लेकिन कांग्रेस ने इन सब मुद्दों को भूनाने के बदले अपने पैरो पर खुद कुल्हाड़ी मार लिया है तथा ये साबित कर दिया कि हमारे निजी स्वार्थ से बढ़ कर कुछ नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *